------------------------------ ------------------------------ -------------
भारतीय समाज की परम्पराएं दूसरे देशों से बिलकुल अलग हैं. जहाँ
पश्चिमी सभ्यता भौतिकतावाद पर ज़ोर देता है, वहीँ भारत का हर कर्म और विचार
आध्यात्मिक है. संस्कार एक संस्था है. इस संस्था का मूल उद्देश्य है कि
मानव जीवन को विकार रहित बनाते हुए आगे बढ़ें और आध्यात्म को प्राप्त कर
सकें. आध्यात्म ही हमारी सामाजिक क्रियाओं का एकमात्र उद्देश्य है और
आध्यात्म की पूर्ती संस्कार से ही होती है, जिससे मानव जीवन को शुद्ध
(filter) करते हुए आगे बढ़ने का रास्ता मिल सके और आने वाला जीवन शुद्ध
रहे. हम भारतीयों कि ज़िन्दगी संस्कारों में इस तरह से जकड़ी होती है कि वह
जन्म से पहले और मौत के बाद तक आध्यात्मिक रूप से शुद्ध होता रहता है और
यह संस्कार भारत के सिवाय दुनिया के किसी भी देश में नहीं मिलता.
आइये जानें संस्कार शब्द का अर्थ :---
आख़िर ऐसा क्या है कि यह संस्कार शब्द सिर्फ भारत में ही पाया
जाता है? क्यूँ यह शब्द सिर्फ भारतीय संस्कृति में ही है? क्यूँ दुनिया कि
किसी भी भाषा में इसका अनुवाद नहीं मिलता? "संस्कार" का पर्यायवाची शब्द
दुनिया की किसी भी भाषा में ढूंढना बहुत ही मुश्किल और जटिल है. दुनिया के
किसी भी भाषा के एक शब्द के रूप में इसको अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता न ही
संस्कार विश्व में भारत को छोड़ कर कहीं पाए जाते हैं. हम लोग संस्कारी
होने न होने की बातें तो करते हैं लेकिन संस्कार क्या है यह नहीं जानते?
संस्कार में न केवल बाहरी कर्म-कांडों का ही स्थान है बल्कि आंतरिक विचार, धार्मिक भावना, नियम, आध्यात्मिक रीती-रिवाज़ जैसी बहुत सी बातों को एक ही साथ सिर्फ एक शब्द (संस्कार) में समाहित किया गया है. इसलिए संस्कार शब्द दूसरे देशों के आदर्शों से एकदम अलग मतलब रखता है. संस्कार शब्द को किसी भी विदेशी शब्द की परिधि में नहीं बाँधा जा सकता.
अंग्रेज़ी में भी संस्कार को "SAMSKAR" (सम्स्कार) लिखा जाता है. किसी भी भाषा में संस्कार का कोई अनुवाद नहीं है. फ़िर भी यह लैटिन के 'सेरेमोनिया ' (CEREMONIA) और अंग्रेज़ी के 'सेरेमोनी ' (CEREMONY) का पर्यायवाची लगता है. पर यह दोनों विदेशी शब्द सिर्फ़ ज़िन्दगी के बाहरी पक्षों को ही दिखाते हैं, आंतरिक पक्ष तो सिर्फ़ संस्कार शब्द में ही मिलेंगे. संस्कार शब्द की परिधि बहुत व्यापक है और शायद इसीलिए विश्व की किसी भी भाषा में "संस्कार" शब्द का कोई एक शब्द नहीं है. और इसीलिए अंग्रेज़ी में भी "SAMSKAR" ही लिखा जाता है.
No comments:
Post a Comment